Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

चमोली । निजमुला घाटी मे जेसीबी दुर्घटना ग्रस्त । 3 लोगो की मौत की खबर ।

चमोली जिले मे भारी वारिश के कारण सडको का बुरा हाल है ।राष्ट्रीय राजमार्ग हो या लिक मार्ग ।आवागमन के लायक नही रह गये हैं । ऐसे मे ड्राईवर अपनी जान जोखिम मे डालकर वाहनो को ईधर ऊधर ले जाते हैं ।निजमुला घाटी के भोरीधार मे एक जेसीबी सडक को ठीक करने गया था लेकिन वह भी सडक बनाने के चक्कर मे अचानक गहरी खाई मे गिर गया ।जिसमे 3 लोगो की मोत की खबर स्थानीय लोगो द्वारा दी गयी ।शासन व एसडी आरएफ की टीमे मोके पर पहुचकर रेसक्य कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *