माननीय हाईकोर्ट के तहत आज से उत्तराखंड मे चारधाम यात्रा कुछ शर्तो व प्रतिबन्धो के साथ शुरू हो गयी है ।मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने कोविड संकचमण को देखते हु ए उत्तराखंड मे सरकार को यात्रा शुरू करने की इजाजत दी है ।जिसमे यात्रा पर जाने वाले यात्री के पास कोविड निगेटिव या डबल वैक्सीन का सर्टिफिकेट होशा अनिवार्य है ।साथ ही साथ प्रतिदिन चारो धामो मे प्रवेश के लिए यात्रियो की संख्या को भी निर्धारित किया है ।जिसमे बद्रीनाथ धाम मे यात्रियो की संख्या 1200।केदारनाथ मे 800।गंगोत्री व यमनोत्री मे 600व400 यात्री प्रतिदिन धामो के दर्शन कर सकेगे ।


Leave a Reply