Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

UP Assembly Election 2022: AAP ने यूपी चुनाव के लिए 100 प्रत्याशी घोषित किए, पूर्व कांग्रेसियों को भी टिकट

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को सियासी हलचल तेज होती जा रही है. जन संपर्क शुरू हो गया. रैलियां की जा रही हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने टिकट बंटवारे को लेकर बाजी मार ली है. आम आदमी पार्टी ने यूपी में 100 उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित कर दी है. इनमें कई ऐसे लोगों को भी टिकट मिला है, जो कांग्रेस छोड़ ‘आप’ में शामिल हुए थे.

IMG 20210916 091525

up luc 03 aam admi party bite 7209790 15092021191702 1509f 1631713622 642 1

IMG 20210916 091540
एक और जहां दूसरे दल टिकट बंटवारे को लेकर मंथन कर रही है. वहीं आम आदमी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav) के लिए अपने 100 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. आप उम्मीदवारों की सूची घोषित करने वाली पहली राजनीतिक पार्टी बन गई है. आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि कुछ उम्मीदवारों को बाद में बदला जा सकता है, यदि वे पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के अनुरूप नहीं हैं.
पार्टी ने लखनऊ, सीतापुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, रामपुर, कानपुर, प्रयागराज, हरदोई, गाजियाबाद, आगरा, अलीगढ़, अमेठी, बहराइच, बाराबांकी, बलिया सहित अन्य सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. दिलचस्प बात यह है कि अकेले लखनऊ में आप के दो उम्मीदवार राजीव बख्शी और नदीम अशरफ जायसी पूर्व कांग्रेसी नेता हैं, जिन्होंने पिछले साल पार्टी छोड़ी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *