Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

बदहाल स्वास्थ व्यस्थाओं को लेकर युवा कांग्रेस ने किया राज्य सरकार का पुतला दहन

: बागेश्वर जपद के आज भी कई गाव स्वास्थ ,सडक,विजली जैसी मूल भूत सुविधाओ से बनचित है युवा कांग्रेश कमेटी के तत्वाधान मे आज युवा काग्रेस के कार्य करताओ ने ऐतिहासक नुमाईस मैदान से पूरे नगर भ्रमण पद यात्रा निकाली और सरकार के खिलाफ नारे बाजी की नगर पद यात्रा मे युवा काग्रेश के कार्य करताओ ने पूरे जोश खरोश के साथ ही आम नागरीको का सरकार की बदहाल स्वास्थ व्यस्थाओं के खिलाफ राज्य सरकार व जिला प्रशासन का स्टेट बैक तिराहे पर पुतला दहन किया ,युवा काँग्रेस के अक्ष्यस कवि जोशी ने कहा कि जनपद वनने के 25बर्षो के वाद भी जनपद मे मूल स्वास्थ सुविधाओ का आभाव है बागेश्वर जनपद मे एक मात्र जिला चिकित्सालय मे डॉक्टरो से लेकर स्वास्थ सुविधाओ का टोटा बना हुआ है कोई भी बडी बिमारी के लिए यहा पर उचित स्वास्थ्य सुविधा न होने के कारण हायर सैन्टर रैफर कर दिया जाता है अंकुर उपाध्याय प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग इलाज के लिए जिलाअस्पताल आते है लेकिन यहा पर उचित इलाज न मिल पाने के कारण लोगो को हायर सैन्टर अल्मोड़ा या,हल्द्वानी रैफर कर दिया जाता है कई बाहायर सैनटर जाने तक मरीजो रास्ते मे दम तोड देने है ये हाल है डवल ईंजन की सरकार मे स्वास्थ सुविधाओ की सुध लेना वाला कोई नही है ईश्वर पांडे प्रदेश सचिव,ने कहा कि सरकार भले ही लाख दावे करे लेकिन भाजपा सरकार का ध्यान स्वास्थ सुविधाओ को अच्छा करने के बजाय सरकार इस तरफ ध्यान ही नही है सरकार अपनी नाकामी छूपाने मे लगी है लेकिन अब आने समय सरकार अगर स्वास्थ ध्यान नही दिया तो युवा काग्रेंस सडक से लेकर संसद तक आन्दोलन करगी, अंकुर उपाध्याय प्रदेश प्रवक्ता,ने कहा कि अगर भाजपा सरकार गहरी नीद से नही जागी तो युवा क्राग्रेश सरकार के खिलाफ जन आंदोलन शुरु करेगी, पूर्व राज्य मंत्री राजेन्द्र टगडिया ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमन्त्री बदलने मे ब्यस्त है जनता भाजपा राज मै त्रस्त है इस मैके फर युवा क्राग्रेश के कार्य करता सम्लीत हुएसुनील पांडे जिला कोषाध्यक्ष, जयदीप कुमार जिला उपाध्यक्ष, रिजवान खान जिला उपाध्यक्ष, जगत नेगी विधानसभा अध्यक्ष, कमल बिष्ट ब्लॉक अध्यक्ष,
रोहित खैर नगर अध्यक्ष,
संस्कार भारती नगर सोशल मीडिया अध्यक्ष,
अजय पांडे ब्लॉक सोशल मीडिया अध्यक्ष,
संजय चिनियाल जिला महासचिव,
मोहम्मद वसीम जिला सचिव, प्रियांशु पांडे, कमल कोहली, विशाल रावत, फिरोज खान, मोनिस खान, नागेंद्र मनवाल, पंकज पंत जिला महासचिव,
राजू मनवाल,धीरज धपोला, राहुल, रंजीत कोहली,
अंकित नगरकोटी, खजान खेतवाल,अनिल चौबे, दिव्यांशु कुमार आदि

FB IMG 1631719420697
FB IMG 1631719441763 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *