Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

दिल्ली में पिछले साल से दोगुना हुई बारिश, टूटा 46 साल का रिकॉर्ड,

बारिश के मौसम की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। लौटता मानसून कई जगह भारी बारिश का कारण बन रहा है। राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में शनिवार सुबह से भारी बारिश हो रही है।विभाग (IMD) ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चलीं। दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलभराव की स्थिति है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर भर गया है। टर्मिनल-3 पर फ्लाइट पानी में डूबी नजर आईं। कुछ फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में शनिवार की सुबह हुई भारी बारिश पिछले 46 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। नीचे वीडियो में देखिए किस तरह सड़कें स्वीमिंग पूल बन गईं और बच्चे तैरने लगे।वहीं लौटते मानसून के कारण मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र में कहीं कहीं भारी बारिश हो रही है। इन राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। वहीं मध्य प्रदेश में एक बड़ा हिस्सा ऐसा भी है जहां औसत से कम बारिश हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *