अदलहाट (मीरजापुर) : थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर अचीतपुर गांव के पास शनिवार की रात कार व आटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। आटो चालक व छह महिलाएं घायल हो गईं। इसमें एक महिला की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर वाराणसी में मौत हो गई।
चुनार थाना क्षेत्र के गांगपुर गांव निवासी साधना पत्नी संतोष, मीना पत्नी महेश, इंद्रावती पुत्री महेश, नीलम पत्नी मुन्नी, चंद्रावती पत्नी राम विलास, आटो चालक दिनेश विश्वकर्मा पुत्र स्व. लालदास विश्वकर्मा व अदलहाट थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी राधिका सभी लोग आटो से नरायनपुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान सोनभद्र से वाराणसी की ओर जा रही कार आटो को टक्कर मारकर डिवाइडर से टकरा गई। आटो सवार सभी घायलों को ट्रामा सेंटर वाराणसी पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान गांगपुर गांव निवासी चंद्रावती (40) की मौत हो गई। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा है। सभी के स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं।


Leave a Reply