आज सुबह 5:57मिनट पर चमोली मे भूकम्प आने से लोगो मे अफरातफरी मच गयी ।लोग घरो से बाहर निकल गये । बतादे कि चमोली जिला भूकम्प जोन पांच मे आता है ।और भूकम्प की दृष्टि से बहुत संवेदनशील है ।भूगर्भीय हलचल यहां पर लगभग हर साल होती रहती है हालाँकि अभी आपदा प्रबन्धन की ओर से भूकम्प का केन्द्र बिन्दु किस जगह पर था ।इसकी जानकारी मिलनी है ।


Leave a Reply