बांदीकुई के ग्राम नानगवाडा गुजरान में जिला परिषद् सदस्य बच्चू सिंह भजाक का समस्त ग्रामवाशियो के द्वारा भव्य स्वागत किया गया , पवन भजाक ने कहा कि सभी देव तुल्य मतदाताओ को सादर प्रणाम व उन सभी को तहे दिल से आभार जिन्होंने मेरे साथ रह कर मेरा आत्मविश्वास बढाया व प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से मेरा पुरा सहयोग किया यह जीत हम सब की जीत है। मैं वादा करता हुँ आप की उम्मीदो पर खरा उतरुँगा , सभी को साथ लेकर विकास कार्य किये जायेंगे!
संवाददाता:- सुशील कुमार गुर्जर



Leave a Reply