जिगना। विंध्याचल थाना क्षेत्र के रायपुर नई बस्ती में सोमवार की रात करीब साढे़ 10 बजे शार्ट-सर्किट से किराना की दुकान में आग लग गई। 25 हजार नगदी समेत डेढ़ लाख रुपये का सामान जल गया। सामान बचाने के चक्कर में दुकान मालिक भी झुलस गया।
ग्राम रायपुर निवासी रामसागर मौर्य की परचून की दुकान है। सायंकाल के समय वह दुकान बंद कर बाहर बैठा था कि तभी शटर खोला तो देखा अंदर का सामान जल रहा था। आग बुझाने व दुकान का सामान बचाने के चक्कर में दुकानदार झुलस गया। शोर मचाने पर एकत्रित ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। सामान व नगदी जलता देखकर दुकानदार रामसागर बेहोश हो गया। ग्रामीणों ने झुलसे दुकानदार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोई में पहुंचाया


Leave a Reply