जन मीडिया टीवी संवाददाता
जिले के संचालित निजी विद्यालयों की अब मनमानी नहीं चल सकेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम कुमार ने लगतार मिल रही शिकायतों के आधार पर जिले में संचालित निजी विद्यालयों के व्यापक जांच करने के निर्देश दिये हैं। जांच का जिम्मा बीईओ सिटी ब्लाक महेंद्र मौर्य, छानबे विनोद मिश्र व डीसी सामुदायिक सहभागीता चंद्र शेखर आजाद को सौंपते हुए 15 दिनों में रिपोर्ट देने को कहा है। बीएसए ने बतायाकि निशुल्क एवं बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम लागू होने के बावजूद निजी प्रबंध तंत्र के विद्यालय मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे। राईट टू एकेशन के तहत 25 प्रतिशत एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करते हुए चयनित बच्चों को प्रवेश के लिए विद्यालयों को भेजा गया। लेकिन कई विद्यालय एडमिशन लेने की बजाय अभिभावकों को परेशान कर रहे हैं। जांच के दायरे में निजी विद्यालय का फीस स्ट्रक्चर, विद्यालय में प्रवेश के तरीके, मानक के अनुसार नामांकन आदि बिंदुओं पर विस्तृत जांच की जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर विद्यालयों के विरूद्ध कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। बीएसए ने यह भी बताया लगातार आ रही शिकायतों से बेसिक शिक्षा विभाग व सरकार की छवि धूमिल हो रही है।उन्हों ने निजी विद्यालय प्रबंधकों को चेताया कि अपनी कार्य शैली में सुधार लाएं अन्यथा कार्रवाई झेलने को तैया रहें।


Leave a Reply