जैसा की हम सब जानते है उत्तराखंड के लोग पिछले काफी समय से भू कानून की मांग कर रहे है और अपनी बात सरकार तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे है जिसमे उत्तराखण्डभू कानून संघर्ष समिति अपने पूरी टीम के साथ उत्तराखंड और वहा के लोगो के हित के लिए लोगो को जागरूक करते हुए जगह जगह यहाँ आंदोलन चला रही है!
दिनांक ४ सितंबर को गढ़वाल भवन , सभागार में नई दिल्ली में उत्तराखण्डभू कानून संघर्ष समिति की एक बैठक संपन्न हुई हुई जिसमे दिल्ली एनसीआर के आंदोलन कारी साथियों ने भाग लिया। जिसमे लोगो ने बढ़-चढ़के भाग लिया ! सबने मिलके ये नारा लगाया :-
हमरी माटी हमरी धाती
बचे के रखणा हमल
बोल पहाड़ी हल्ला बोल

जिसमे युवा वर्ग , महिला शक्ति ने काफी तादाद में भाग लिया। जिसमे भू कानून को हिमाचल प्रदेश वा अन्य पर्वतीय राज्यों की स्थानीय लोगों के हितों की रक्षा करने साथ जल जंगल जमीन की लूट बंद करने सरकार से अनुरोध किया । अगर सरकार ने इसको नही माना तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
सभी वक्ताओं ने भू कानून का पुरजोर समर्थन किया । अभी तक समिति ने मुख्य मंत्री उत्तराखंड ,सांसद अनिल बलूनी , केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, प्रदीप टम्टा सहित उत्तराखंड के सभी विधायकों को ईमेल द्वारा भू कानून समर्थन के लिए पत्र दिया है ।जल्द सभी सांसदो को पुन रिमाइंडर दिया जाएगा। सभा में पत्रकार खुशाल जीना, गंभीर सिंह नेगी ,दिन दयाल सिंह, आशा भराड़ा,सरिता कठैत, माया रावत , सुधीर नेगी, दिनेश जोशी, अनुराग , देवेंद्र भद्री, कमला नेगी, सतेन्द्र रावत, अजय बिष्ट,गढ़ कुमाऊ समिति , गढ़वाल हितेशानी सभा , टेहरी उत्तर काशी जन परिषद , गंगोत्री, आवाज मंच , शामिल थे , सभा का संचालन जगत सिंह बिष्ट और अनिल पंत , जगमोहन रावत, देवेंद्र जोशी, सभा में सभी लोगो से ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान में अधिक से अधिक भाग लोगो भाग लिया व समाज का आह्वान किया गया।


Leave a Reply