IAS IPS Transfer in MP: भोपाल मध्य प्रदेश में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। शनिवार रात जारी सूची में 14 जिलों के कलेक्टर और 11 जिलों के एसपी बदले गए हैं। इन तबादलों से उपचुनाव वाले जिले भी प्रभावित हुए हैं। सरकार के विश्वास पर खरे उतरने वाले अधिकारियों को यहां तैनात किया गया है। भाजपा नेताओं की नाराजगी का खामियाजा भी कुछ अधिकारियों को उठाना पड़ा है। जमीनी स्तर पर बेहतर काम करने वाले और कोरोना संकट में प्रबंधन से लोगों को राहत देने वाले अधिकारियों को फिर से जिलों की कमान भी सौंपी गई है। मंत्रालय और विभागों में पदस्थ आइएएस अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस मुख्यालय की महत्वपूर्ण शाखाओं में भी नई तैनाती की गई है।
लंबे समय से टलते आ रहे बड़े प्रशासनिक फेरबदल को सरकार ने मूर्त रूप दे दिया है। 14 जिले के कलेक्टरों के साथ कुल 27 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। नौ कलेक्टरों को मंत्रालयों में या अन्य विभागों में तैनात किया गया है। अभय कुमार वर्मा द्वारा ओएसडी सह आयुक्त लोक शिक्षण मप्र का कार्यभार ग्रहण करने पर अनुभा श्रीवास्तव आयुक्त लोक शिक्षण मप्र के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी।


Leave a Reply