रीवा,
आय से अधिक संपत्ति बनाने के आरोप में लोकायुक्त पुलिस द्वारा करवाई के दूसरे दिन जिले के बैजनाथ ग्राम पंचायत के महिला सरपंच सुधा जितेंद्र सिंह कार्रवाई पूरी कर ली गई है। कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद लोकायुक्त एसपी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि दो दिन चली कार्रवाई के दौरान पहले दिन मिली संपत्ति 12 करोड़ से बढ़कर 18 करोड़ के पार पहुंच गई है। संपत्ति का लेखा-जोखा करने के बाद अब मामले को विवेचना में ले लिया गया है। मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए जहां लोकायुक्त एसपी द्वारा महिला सरपंच सहित उसके पति के नाम पर अर्जित संपत्ति का ब्यौरा पेश किया गया। वहीं दूसरी और कार्रवाई के बाद पद का दुरुपयोग कर अर्जित संपत्ति पर कार्रवाई करने की बात कही गई है। बता दें कि महिला सरपंच सुधा सिंह के बैजनाथ गांव की स्थिति घर सहित रीवा के ढेकहा मकान में गत मंगलवार की सुबह 4 बजे दबिश देकर कार्रवाई शुरू की गई थी जो कि बुधवार की दोपहर 3 बजे पूरी हो गई। दो दिन चली कार्रवाई के बाद लोकायुक्त पुलिस ने पूरे मामले को विवेचना में ले लिया है।


Leave a Reply