विगत रात्री को बादल फटने से चमोली जिले के दशोली ब्लाक के गाडी गांव के जंगलो बादल फटने की घटना सामने आयी है ।जिससे इलाके के कई पैदल मार्ग व एक मत्र मोटर मार्ग आवाजाही के लिए बन्द हो गया। बादल फटने से जहाँ सारा मोटर मार्ग बह गया वही सडक के नीचे बह रही विरही नदी भी भारी मलवे के कारण कुछ घंटो के लिए झील मे तब्दील हो गयी थी । जिससे नदी तट पर रहने वाले लोगो मे दहसत पैदा हो गयी । धीरे धीरे नदी के बहाव से मलवा ब।ने लगा ।और पुनः नदी अपने वेग मे बहने लगी।


Leave a Reply