Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

मिर्जापुर: मोबाइल की मरम्मत ठीक से न होने पर दुकान में की थी चोरी, छह आरोपी गिरफ्तार, 43 मोबाइल फोन और लैपटाप बरामद

पुलिस ने अष्टभुजा चौकी के पास से वैन में सवार छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वैन से चोरी के 43 मोबाइल फोन और लैपटाप भी बरामद हुआ। आरोपियों ने अन्य मोबाइल फोन फिरोजाबाद में बेचने की बात स्वीकार की।
मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र के सबरी चौराहे पर स्थित मोबाइल फोन की दुकान में चोरी करने के छह आरोपियों को पुलिस ने अष्टभुजा के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी के 43 मोबाइल फोन और लैपटाप बरामद हुआ। आरोपियों में से एक का मोबाइल फोन मरम्मत को लेकर दुकानदार से विवाद हुआ था। इसके चलते उसने साथियों के साथ चोरी की।

कटरा कोतवाली में एएसपी सिटी संजय कुमार वर्मा और सीओ सिटी प्रभात राय ने बताया कि चोरी के मामले में दुकान मालिक ने कटरा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। सूचना पर पुलिस ने अष्टभुजा चौकी के पास से वैन में सवार छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वैन से चोरी के 43 मोबाइल फोन और लैपटाप.

आरोपियों ने अन्य मोबाइल फोन फिरोजाबाद में बेचने की बात स्वीकार की। एएसपी सिटी ने बताया कि आरोपी वैन से घूमकर रेकी करने के बाद चोरी करते हैं। गिरोह के एक सदस्य का मोबाइल फोन खराब हो गया था। उसने सबरी चौराहा स्थित शाप से मोबाइल फोन बनवाया, लेकिन कमियां बरकरार थीं। इसको लेकर दुकानदार से विवाद हो गया था। इसके बाद उसने चोरी की साजिश रची। आरोपी प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र आदि जिलों में चोरी करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *