Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

अपनी बदहाली पर आंसू बहाता विकासखंड शंकरगढ़ का लौंद कला ग्राम सभा

प्रयाग

शंकरगढ़ प्रयागराज – हम बात कर रहे हैं विकास शंकरगढ़ के लौंद कला ग्राम सभा के कंचन पुर गांव की जहां आजादी के 75 वर्ष बाद भी सुविधाएं नदारद है नहीं पहुंची जनता के बीच कोई सरकारी सुविधा। गरीबों के पास रहने को न पक्का आवास है ना ही अच्छा स्कूल ना अस्पताल और न चलने लायक रोड सड़क हर तरफ गंदगी और बदहाली की जिंदगी जीते दिख रहे लोग 2022 तक केंद्र व प्रदेश सरकार सभी जरूरतमंदों को एक-एक आवास देने का भले ही संकल्प पाल के बैठी हो लेकिन जिम्मेदार ग्राम प्रधान ब्लाक स्तर पर बैठे अधिकारियों को सरकार के संकल्प से कोई लेना देना नहीं है यहां उन्हीं को आवास या कोई सरकारी सुविधाएं मिलेंगी जो प्रधान के चाहते हैं या अधिकारियों के पास अच्छी पैठ हो या फिर दस बीस हजार खर्च कर सकने की क्षमता हो।अगर आप गरीब है तो आप रह जाएंगे सरकारी योजना से वंचित। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाउसिंग फॉर ऑल के लक्ष्य के लिए आए दिन लाभार्थियों से संवाद कर रहे हैं फिर भी ग्राम प्रधान और भ्रष्ट अधिकारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि गांव के अन्य ग्रामीण गरीब पढ़े-लिखे नहीं है और प्रधान उनको अपने रहमों करम पर ही पाल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला लौंद कला ग्राम सभा के कंचनपुर गांव में देखने को मिला जब प्रयाग भारत की टीम आवास योजना की जांच करने पहुंची तो देखा कि सलीम खान 60 वर्ष 25 वर्षों से अपने कच्चे खपरैल गिरे घर में पूरे परिवार के साथ जीने को मजबूर है उसकी सुनने वाला कोई नहीं है प्रधान कहता है कि तुमने मुझे वोट नहीं दिया तुमको आवास नहीं मिलेगा आवास चाहिए तो दस बीस हजार खर्चा करो।रोते रोते आगे बताया कि साहब अगर दस बीस हजार देने को होते तो मै अपनी झोपड़ी ही ठीक करवा लेता मजदूरी में पड़ोसी के यहां क्यों रहना पड़ता हल्का लेखपाल भी खानापूर्ति कर चले जाते हैं कई बार ग्राम प्रधान को अपनी समस्या से अवगत भी कराएं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है ।इसी गांव के ही शकीला बानो स्वर्गीय सैयद अहमद बताती है कि एक वर्ष पूर्व जहरीले जंतु के काटने से पति की मृत्यु हो गई थी अभी तक कोई सरकारी आर्थिक सहायता नहीं मिली ज्यादा ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान नीलम सिंह गांव की समस्या भली भांति जानते हुए भी कोई जिम्मेदारी भरा काम नहीं कर रही है रोड खराब है नालियां टूटी फूटी है चारो तरफ गंदगी का अंबार लगा है सफाई कर्मी नदारद है बीमारियां फैल रही है बच्चे बुजुर्ग वायरल की चपेट में है ना साफ सफाई की उचित व्यवस्था है और ना ही दवा का छिड़काव फागिंग करवाई जा रही है स्वच्छ भारत मिशन इस गांव में पूरी तरह फेल है साहब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *