Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

संजय डोभाल बने यूकेडी के जिलाध्यक्ष।भष्टाचार भू कानून,बेरोजगारी जैसे मुददो को जन जन तक पहुचायेगी

संजय डोभाल बने यूकेडी के जिलाध्यक्ष।भष्टाचार भू कानून,बेरोजगारी जैसे मुददो को जन जन तक पहुचायेगी


जन मिडीया संवादाता (देहरादुन )उत्तराखंड आगामी बर्ष 2021होने वाले चुनाओ को लेकर अब उतराखंड़ क्रांति दल का कुनबा प्रदेश में धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है जो राष्ट्रीय पार्टियों के लिए यह चिंता का बड़ा कारण हो सकता है अब उक्रांद अपने संगठन को और मजबूत करने जूट गए है इस चुनाओको देखते हुए उक्राद के नेताओ कहा कि पहले उक्राद ने राज्य निमाण की लडा़ई लडी अब हमे दिल्ली वाले दलो के हुक्मरानो से है आपको बता दें कि आज सर्वसम्मति से यूकेडी के नए जिलाध्यक्ष( परवादून) से संजय डोभाल को जिला अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई एवं उन्हे जिला अध्यक्ष ( परवावादून ) की पदवी से विभूषित किया गया।

IMG 20210829 WA0010 1

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र पवार ,केंद्रीय महामंत्री एवं चुनाव पर्यवेक्षक जय प्रकाश उपाध्याय, युवा नेता श्री शिवप्रसाद सेमवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और सकंल्प लेने का आह्ववान किया कि आने वाले चुनाओ मे इस डबल ईंजंन की सरकार को सत्ता से बहार करने का काम उक्राद करगी
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष( परवादून) संजय डोभाल ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए क्षेत्रीय एकता को मजबूत करना होगा क्योंकि राष्ट्रीय पार्टिया सिर्फ राजनीति करती है। राष्ट्रीय पार्टियों का प्रदेश के विकास से कोई भी सरोकार नहीं है।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पवार ने कहा कि इन 20 बर्षो मे भाजपा व क्राग्रेश ने उतराखंड के लोगो के साथ विश्वासघात के सिवा कुछ नही किया,आज युवा रोजगार की मांग को लेकर सड़क पर सत्ता के नशे सरकार युवाओ के रोजगार की जगह पर झूट बोल रही है उक्राद आने वाले चुनाओ मे बेरोजगारी रोजगार व भू कानून व भष्टाचार मुददो को जनता के सामने रखगी ,इस मैके पर केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय, पूर्व जिलध्यक्ष क्रेदपाल सिंह तोपवाल, धर्मवीर गुसाई ,सुरेंद्र चौहान, दामोदर जोशी, अरविंद बिष्ट जीवानंद भट्ट ,अशोक तिवारी, पेशकार गौतम, दिनेश कैतुरा, रमेश तोपवाल, राकेश तोपवाल, मोहम्मद नबाब ,आनंद सिंह तडियाल, भावना मैठाणी, सरिता गुसाईं ,सीमा धामी, तारा देवी ,सावित्री देवी, कमला देवी, लक्ष्मी नेगी, शशि बाला, संजू देवी, आदि वरिष्ठ सदस्यों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करवाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *