नीती बार्डर हाईवे 18वें दिन यातायात के लिए खुला। घाटी के वासिन्दों ने ली राहत की सांस। पिछले 17 दिन से भारी भूस्खलन के कारण बन्द पडा था हाईवे।
नीती बार्डर घाटी बार्डर हाइवे के खुलने से जहाँ घाटी के भोटिया जनजाति के लोगो मे खुशी की लहर देखी गयी ।वही सीमा पर सुरक्षा बल व सेना के जवानो के आवागमन मे भी तेजी आयेगी। जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों मे सुरक्षा की गतिविधियों को सुचारु रूप से अमल मे लाया जाएगा। चीन सीमा से जुडा यह क्षेत्र देश की सुरक्षा से भी जुडा है ।और चीन कभी कभी अपनी ओछी हरकते सीमा के उस पार करता रहता ।लेकिन भारतीय सुरक्षा बलो व सेना के जवानो की मुस्तैदी से वह उल्टे पांव पीछे भागता है। इसके अलावा स्थानीय निवासियों को अब अपनी नगदी फसलो को बाजार तक पहुचाने मे बडी राहत मिल गयी ।


Leave a Reply