सुबह से चरमराई गढ़ी फीडर की विजली सप्लाई
विभागीय अधिकारियों की माने तो मध्यप्रदेश में बिजली प्रोडक्शन में समस्या
जिले के त्योंथर डिवीजन अंतर्गत गढ़ी फीडर की बिजली आपूर्ति आज सुबह से ही बाधित रही येन केन प्रकारेण शाम को 9 से सप्लाई चालू भी हुई तो दो घण्टे के भीतर 11 बजे के पूर्व ही पुनः बिजली गुल होते ही क्षेत्रीय आम जनता ,अंधेरे ,उमस भरी गर्मी मच्छरों ,तथा जहरीले कीड़े मकोड़ो के हवाले हो गयी गौर करने वाली बात यह है की बरसात अच्छी होने से इस समय सिंचाई आदि का लोड भी नही है फिर भी दिनों रात बिजली आपूर्ति का ठप्प रहना या तो विभागीय महकमे की बदइंतजामी या फिर प्रदेश में बिजली उत्पादकता में कमी की ओर इंगित करता है ।
हलाकि त्योंथर के विभागीय अधिकारियों का कहना है की इस समय बिजली कि समस्या पूरे प्रदेश स्तर में इसी तरह ब्याप्त है ।मध्यप्रदेश में बिजली प्रोडक्शन में समस्या उतपन्न होने के कारण विभाग समुचित रूप से बिजली मुहैया कराने में भले ही असमर्थ है किंतु उपभोक्ताओं को बिल तो बराबर देना ही पड़ेगा ,अब सवाल यह है कि ऐसी दशा में शिव के राज में उपभोक्ताओं को दोहरी मार कब तक झेलनी पड़ेगी ।खासकर गढ़ी फीडर में तो बेतरतीब बिजली आपूर्ति कोई नई नही बल्कि आये दिन की आम बात हो गयी है


Leave a Reply