प्रधानमंत्री रोजगार सृजन से युवा बन रहे स्वावलंबी
जागरण संवाददाता, मीरजापुर : युवाओं को स्वरोजगार के लिए सरकार की ओर से प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से युवाओं को ऋण मुहैया कराया जा रहा है, जिससे युवा उद्यम स्थापित कर स्वावलंबी बन सकें।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 25 लाख तक का ऋण बैंक के माध्यम से उद्यम की स्थापना के लिए प्रदान किया जा रहा है। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ध्यानचंद्र ने बताया कि योजना में सामान्य वर्ग के पुरूष लाभार्थियों को प्रोजेक्ट लागत का 25 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग तथा महिला उद्यमियों को प्रोजेक्ट लागत का 35 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों की वित्तपोषित इकाईयों को अधिकतम 13 प्रतिशत ब्याज उपादान की सुविधा तीन वर्ष तक मिलेगा।


Leave a Reply