जागरण संवाददाता, कछवां (मीरजापुर) : कछवां क्षेत्र के दियांव व सबेसर गांव में एक साथ दो लोगों के कोरोना पाजिटिव मिलने से लोग सहम गए हैं। हालांकि सीएचसी प्रभारी द्वारा दोनों मरीजों को होम क्वारंटाइन करा दिया है। साथ ही उनके परिजनों के साथ दोनों के संपर्क में आए लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया गया है।
क्षेत्र के दियांव गांव के सउली निवासी व्यक्ति का स्वास्थ्य कई दिनों ठीक नहीं चल रहा था। वह वाराणसी के सर सुंदरलाल चिकित्सालय बीएचयू में उपचार कराने के लिए गए। यहां चिकित्सकों ने आरटीपीसीआर कोविड जांच कराई तो रिपोर्ट पाजिटिव निकली। इसी तरह सबेसर गांव निवासी व्यक्ति का भी स्वास्थ्य ठीक नहीं था। उनकी भी आरटीपीसीआर जांच कराई गई तो पाजिटिव पाए गए। सीएचसी प्रभारी अधीक्षक डा. सीबी पटेल ने बताया कि दोनों पाजिटिव आए मरीजों को होम क्वारंटाइन करा दिया गया है। साथ ही दवा की किट देकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। एहतियातन सभी को अलर्ट कर दिया गया है। वहीं गांव में पाजिटिव आने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और लोग फिर अनजाने भय से परेशान होने लगे। 17 गांवों में लगा मेगा वैक्सीनेशन कैप


Leave a Reply