पर्वतीय क्षेत्रों में मे लगातार भारी वारिश बादलो के फटने व गाड गदेरो व ऊफनते नालो से आता जल प्रवाह नदियो के जल स्तर को खतरे के निशान तक ले आया। जिससे नदी किनारे बने तटबन्ध ढह गये । जिससे मैदानी ईलाको मे बाढ का खतरा बढने की संभावनाए अत्यधिक हो गयी है। चमोली जिले दो दिन से लगातार मूसलाधार वारिश का कहर जारी है ।जिससे आम जनजीवन अलग थलग पड गया है। नदी किनारे बसे हुए लोगो मे भय का वातावरण बना है। लगातार हो रही वारिश से जगह जगह भूसाखलन व बडे बडे वोल्डरो का गिरना जारी है।


Leave a Reply