Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

उत्तराखंड: इंडियन आइडल 12′ के विनर पवनदीप राजन, सीएम धामी ने किया ऐलान इनको बनाया कला, पर्यटन और संस्कृति के ब्रांड एंबेसडर

अपनी आवाज के जादू से देश-विदेश के लोगों को दीवाना बनाकर इंडियन आइडल सीजन-12 का खिताब जीतने वाले चंपावत जिले के पवनदीप राजन को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की कला, संस्कृति और पर्यटन का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।  इंडियन आइडल 12 का खिताब जीतने वाले पवनदीप राजन पर तोहफों की बौछार हो रही हैं. 15 अगस्त को इंडियन आइडल के शानदार फिनाले में उन्हें 25 लाख रुपए की इनामी राशि और एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार मिली थी. वहीं, अब उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार ने भी उन्हें बड़ा इनाम दिया है.

पवनदीप राजन ने सीएम आवाज पर मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की है. जिसके बाद उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने का ऐलान किया गया. बुधवार को पवनदीप ने सीएम आवास पर मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें इंडियन आइडल का खिताब जीतने पर बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पवनदीप राजन ने सामान्य स्थितियों से उठकर अपनी प्रतिभा से देश-दुनिया में अपने साथ ही उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *