जय भारत महा संपर्क अभियान के तहत रज़िया सुल्तान ने मनाई राजीव गाँधी जयंती
कांग्रेस की महासचिव वा प्रदेश प्रभारी माननीय प्रियंका गांधी जी और प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के निर्देश पर इलाहाबाद प्रभारी श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह जी और जिलाध्यक्ष (गंगापार) श्री सुरेश यादव जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश कांग्रेस सूचना का अधिकार
विभाग की प्रदेश वाइस चेयरमैन रज़िया सुल्तान ने 75वी स्वंतंत्रता दिवस की वर्ष गाँठ पखवाड़े पर 75वाँ स्वतंत्र दिवस,75 धन्टे 75 हज़ार कार्यकर्ता ,90लाख लोगों से संपर्क जय भारत महा संपर्क अभियान 19-21अगस्त 021के तहत शहर पश्चिमी के असरावल कला ग्राम सभा में तूफानी पद यात्रा किया चौपाल लगा कर जन सम्पर्क किया जनता की समस्याओं को सुना । भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी जयंती को ग्राम वासियों के साथ मिल कर गर्म जोशी के साथ मनाते हुए उनकी तस्वीर पर पुश्पांजालि अर्पित किया । इस मौक़े पर रज़िया सुल्तान ने कहा कि कम्प्यूटर,टेलिफोन, आई टी जैसे कई अन्य छेत्रो में आज हम पूरी दुनिया को टक्कर दे रहें है ।जोकि राजीव गाँधी की देन है ।राजीव गाँधी ने अपने पावर टू दा पीपल’ आइडिया के चलते ही देश में पंचायती राज ब्यवस्था लागू करवाने की दिशा में क़दम उठाए थे । कार्यक्रम में ब्लाक उपाध्यक्ष नफ़ीस अहमद ,राजेश कुशवाहा न्याय पंचायत अध्यक्ष असरावल कला,उमेश केसरवानी न्याय पंचायत अध्यक्ष लखनपुर,सय्यद राईस सलियद्दीन, सय्यद मूनिस अली रिज़वी ,सलीकुन,रुखसाना ,साहिल,वसीम,शकील,कल्लू, अशर्फी लाल, शेर अली, मुराद अली,रोज़न अली,अर्जुन कुशवाहा, साजिद अली लोगो ने आदि सैकडों लोग उपस्थित रहें ।




Leave a Reply