Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

अब कांग्रेस भी चलने लगी “आप” के रास्ते पर :

image

      कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फेसबुक में घोषणा करते हुए कहा कि कल मैंने अपनी बहनों से जिनके ऊपर रसोई का बोझ बहुत बढ़ गया है उनसे एक वादा किया है कि हमारी सरकार आएगी तो ₹200 प्रति माह हम कुकिंग गैस सब्सिडी उनके खाते में राज्य की तरफ से देंगे अर्थात साल में 2400 रु0 राज्य सरकार वहन करेगी।

उन्होंने कहा कि एक नई नवेली पार्टी और उसके राष्ट्रीय संयोजक पर्यटक के तौर पर यहां आकर के प्रति परिवार 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा करते हैं। मैं विनम्रता से कहना चाहता हूंँ कि हमारे प्रयास से हमारा जो निगम विद्युत- वितरण का काम करता है, वह निगम देश के अंदर तीसरे स्थान पर आ गया था और आज 13वें स्थान पर चला गया है। आज उसकी हालत इतनी खस्ता हो गई है कि उसका भविष्य में संभलना कठिन हो जाएगा। मगर वादा है तो मैं उस नई नवेली पार्टी के दूल्हे-दुल्हन जो भी हैं उनसे कहना चाहता हूंँ कि जरा बताएं तो सही कि कैसे सत्ता में आते ही 300 यूनिट बिजली मुक्त कर देंगे। यदि कल तक वो नहीं बताते हैं तो मैं बताऊंगा कि सत्ता में आते ही कैसे 200 यूनिट तक बिजली फ्री करेंगे और किन-किन उपभोक्ताओं को उसका लाभ देंगे। अब आपको चुनना है हमारे 200 यूनिट और खोखले वादे 300 यूनिट के मध्य। हमारे पास योजना है, लोगों के पास केवल घोषणा है। हमारे पास एक स्पष्ट कार्यनीति है, और उनके पास केवल राजनैतिक फायदा उठाने की भावना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *