झूँसी स्थित ‘सदाफल आरोग्यम्’ में हुई स्वास्थ्य-परिचर्चा






‘आरोग्य भारती’ प्रयागराज एवं ‘सदाफल आरोग्यम्’ के संयुक्त तत्त्वावधान में आज झूँसी स्थित महर्षि सदाफलदेव आश्रम के प्राकृतिक चिकित्सालय में स्वास्थ्य-परिचर्चा हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अशोक कुमार वार्ष्णेय, अखिल भारतीय संगठन सचिव, आरोग्य भारती, सलाहकार- आयुष मंत्रालय उपस्थित रहे। इसके साथ ही श्री गोविन्द जी, क्षेत्रीय संयोजक, आरोग्य भारती उ.प्र., श्री नागेन्द्र जी, उपाध्यक्ष काशी प्रान्त, आरोग्य भारती, डॉ. एस.के. राय, विभाग प्रमुख, आरोग्य भारती प्रयागराज, डॉक्टर अजय मिश्रा संगठन सचिव काशी प्रांत ,श्री रणवीर सिंह सह सचिव काशी प्रांत ,डॉ. विकास यादव ने उपस्थित होकर स्वास्थ्य-साधकों के बीच अपने-अपने अनुभवों को उद्घाटित किया। डॉ. वार्ष्णेय ने भारत की अलमोल निधि आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, योग आदि के महत्त्व को बताते हुए कोरोना से बचाव पर सम्यक् चर्चा की। यह स्वास्थ्य-परिचर्चा लगभग दो घंटे तक अनवरत रूप से चलती रही, जिसमें विहंगम योग संदेश के सम्पादक श्री सुखनन्दन सिंह ‘सदय’ ने मुख्य अतिथि डॉ. वार्ष्णेय को सम्मान-सुमन भेंट किया और साथ में स्वास्थ्य के विभिन्न आयामों पर अपना वक्तव्य देकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सच्चिदानंद प्रसाद ने किया। अतिथियों का स्वागत-सम्मान के.पी. खाती, राजेन्द्र प्रसाद, योगेश वशिष्ठ, डॉ. पंकज दुबे, डॉक्टर पूजा श्री ,विजय बहादुर सिंह, आलोक साहा, अशोक पाण्डेय, आशुतोष पाण्डे, भूषण सिंह के साथ सदाफल आरोग्यम् के उपचारक-उपचारिकाओं ने किया।



Leave a Reply