
उत्तराखंड के शहर बाजपुर Bajpur के निवासियों को आज बाजपुर की दो बेटियों ने गोरवांबित किया । बाजपुर शहर की दो बेटियों को आज मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।। युवा समाजसेवी ऊमा जोशी को तीलू रोतेली पुरस्कार तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री वृंदा को आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।
आज देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय हाकी खिलाड़ी वंदना कटारिया समित 22 महिलाओं को तीलू रोतेली पुरस्कार से सम्मानित किया गय। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीलू रोतेली पुरस्कार की धनराशि अगले वर्ष से ₹51,000 करने की घोषणा की। तीलू रोतेली पुरस्कार की धनराशि ₹ 21,000 से बढ़ाकर ₹ 31,000 तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार की धनराशि ₹1, 0000 से बढ़ाकर ₹ 21,000 की गई है।


Leave a Reply