Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Prayagraj Congress – प्रयागराज कांग्रेस ने तैयार की BJP गद्दी छोड़ो अभियान की तैयारी

IMG 20210807 WA0082

दिनांक 07/08/021 को जिला एवं शहर कांग्रेस कार्यालय पर 09 व 10अगस्त को होने वाली क्रांति दिवस के अवसर पर मंहगाई, भरष्टाचार,महिला उत्पीड़न,आदि समस्याओं को लेकर BJP गद्दी छोड़ो पद यात्रा की रणनीति तयार की गई जिसमे आदरणीय राघवेन्द्र प्रताप सिंह सचिव upcc प्रभारी गंगा पार प्रयागराज उपस्थित रहते हुए मीटिंग में आए हुए कांग्रेसियों में उत्साह भरते हुए कहा कि 9वा 10 अगस्त को मुख्य बॉडी वा सभी फ्रंटल के पदाधिकारी,कार्य करता वा सभी विधान सभा टिकट के उम्मीदवार BJP गद्दी छोड़ो पद यात्रा को सफल बनाएँ ।मीटिंग में जिला अध्यक्ष गंगा पार सुरेश यादव शहर अध्यक्ष नफ़ीस अनवर ने पद यात्रा की रूपरेखा त्यार की मीटिंग में तस्लीमउद्दीन AICC सदस्य ,रज़िया सुल्तान प्रदेश वाइस चेयरमैन जोनल इंचार्ज प्रयागराज ,चित्रकूट,मिर्ज़पुर मण्डल RTI डिपार्ट,खुशनवेदा महिला जिला अध्यक्ष ,ब्रजेश सिंह ज़िला उपाद्यक्ष,फुज़ैल हाशमी पूर्व प्रदेश महासचिव यूथ, अनिल कुशवाहा ,अन्जुम नाज़ संदीप सरोज ज़िले के ब्लाकअध्यक्ष वा वार्ड अध्यक्ष आदि काफी लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *