रात में बरसी बारिश से बागेश्वर-दफौट-गुरना मोटर मार्ग पूर्ण रूप से ध्वस्त।

रात में बरसी बारिश से बागेश्वर-दफौट-गुरना मोटर मार्ग पूर्ण रूप से ध्वस्त।
कल विगत रविवार शाम से रात तक हुए बारिश से बागेश्वर गुरना मोटर्स मार्ग पूर्ण रूप से क्षीतिग्रस्त हो गया है। शाम से लेकर रात तक बड़ी बिजली के गर्जन के साथ बरसि बारिश के चलते भीड़ी ग्राम में मलुआ आने के कारण रोड पूर्ण रूप से बेकार हो चुकी है। मलवे से तमाम गधेरे नालियों से लेकर मालवा सडको पर आ पहूचा है।
जिसके कारण बागेश्वर-गुरना मार्ग पूर्ण रूप से अवरुद्ध हो गया है। ताछनी क्षेत्र में मलवे में एक गाड़ी भी दब गई। उचित विभाग को इस वावत अवगत कराया गया है। क्षेत्र वाशियों ने विभाग को पत्र लिखकर उक्त बातें की जानकारी दी गई है। निवेदन कर लोगो ने विभाग को जल्दी से जल्दी बागेश्वर-गुरना मोटरमार्ग को सुचारू करने के लिए कहा है।
पी डब्ल्यू डी विभाग को गांव वाली रत्मोली स्लएड वाली एरिया में रोड एक हफ्ते पहले से ध्वस्त हो चुकी थी! बताया गया था| जिस कारण से ग्राम वासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं तक पहुंचने में बड़ी दिक्कत के सामना करना पड़ रहा है| सभी ग्राम वासियों ने विधायक श्री चन्दन रामदास जी को भी अवगत करवाया था।
उन्होंने लोनिवि विभाग को कार्य सौंप दिया था। उसके बाद भी आज तक और रोड नहीं खोली गयी।
निवेदक:-
1-RAJENDRA SINGH BAJETHAA
2- Bhagwan singh
3 Chanchal singh
4- Kastub
5 Narendra kanwal
6 Yogesh bankoti


Leave a Reply