
बरहैनी barheni पुलिस चौकी बरहैनी व वन विभाग बन्नाखेड़ा की सयुक्त टीम ने बरहैनी छेत्र के अंतर्गत 120 कुंटल खैर की लकड़ी बरामद की।
दिनांक 27 जुलाई 2021 को आला अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पुलिस चौकी बरहैनी व वन विभाग बन्नाखेड़ा की सयुक्त टीम ने कार्यवाही करके 120 कुंटल खैर की लकड़ी बरहैनी छेत्र से लावारिस हालत में बरामद की। बरामद खैर की लकड़ी को वन उपज होने के कारण कार्यवाही के लिया वन विभाग के सुपुर्द कर दिया ।
कार्यवाही टीम में – उप निरीक्षक वसंत कुमार चौकी प्रभारी बरहैनी, का० मोहन तोमक्याल , डिप्टी रेंजर श्री सुरें सिंह जलाल बन्नाखेड़ा रेंज, वन आरक्षी सुमेर सिंह , वन आरक्षी नवीन चंद्र मोजूद थे।


Leave a Reply