Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Madhubani मधुबनी News महंगाई को लेकर छात्र संघर्ष समिति करेगा आंदोलन

बिहार Madhubani (मधुबनी ) संवाददाता -प्रभात रंजन

मधुबनी Madhubani बिहार में छात्र संघर्ष समिति महंगाई को लेकर करेगा आंदोलन छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष संतोष यादव के नेतृत्व में महंगाई को लेकर छात्र संघर्ष समिति जिला के प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन आयोजित करेगी। जिला के सभी युवा छात्र समाहरणालय के सामने प्रदर्शन करेंगे। हमारे छात्र युवा भी महंगाई से त्रस्त है। कलम कागज एवं पुस्तकों के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण छात्र पुस्तक नहीं खरीद पाते हैं। संतोष यादव ने कहा । यह जो सरकार है, निकम्मी सरकार है जिनके वजह से छात्र युवा नौजवान की जिंदगी बदतर होती जा रही है। इनको अब बताने का समय आ गया है। छात्र जाग चुका है। अब चुप बैठने वाला नहीं है। इसी को सफल बनाने के लिए आप सभी लोग बढ़-चढ़कर पूरे मधुबनी Madhubani जिला में संपूर्ण प्रखंड में सरकार के विरोध में आंदोलन करें।FB IMG 16272655789422161FB IMG 16272371279400898

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *