Raj Kundra Pornography Case राज कुंद्रा के घर छापामारी, गिरफ्तारी के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे
राज कुंद्रा Raj Kundra की पुलिस हिरासत बढ़ने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम शिल्पा शेट्टी Shilpa Shetty के घर छापामारी करने पहुंची है। हालांकि, रिपोर्ट्स आयी थीं कि पुलिस शिल्पा Shilpa Shetty को मामले में पूछताछ के लिए समन नहीं भेजेगी। इससे पहले मुंबई पुलिस ने बुधवार शाम को राज कुंद्रा के ऑफ़िस और दूसरे ठिकानों पर भी छापा मारा था, जहां से कुछ कम्प्यूटर हार्ड डिस्क बरामद की थीं और सर्वर सीज कर दिया था। इस दौरान कुछ अश्लील वीडियोज़ मिले थे, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर दिया था।
इस बीच राज कुंद्रा Raj Kundra अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट Bombay High Court पहुंच गए हैं।
इससे पहले राज के ऑफिस पर रेड मारी गई थी। बीते दिनों हुई रेड में क्राइम ब्रांच को पोर्न वीडियोज के कारोबार से जुड़े कई सबूत मिले थे। टीम ने राज के घर और ऑफिस के सर्वर को सीज कर दिया था। साथ ही उनके बहनोई प्रदीप बख्शी के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था। हालांकि अभी तक Shilpa Shetty शिल्पा शेट्टी के इस मामले में लिप्त होने के सबूत नहीं मिले हैं।
राज की पुलिस रिमांड शुक्रवार, 23 जुलाई को खत्म हो रही थी। पुलिस ने पूछताछ के लिए और सात दिन की हिरासत मांगी थी। जिसपर कोर्ट ने पुलिस रिमांड 27 जुलाई तक बढ़ा दी
अश्लील फ़िल्म Pornography films केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा Raj Kundra के घर मुंबई पुलिस की रेड
Maharashtra: A team of Mumbai Police Crime Branch reaches at the residence of actor Shilpa Shetty, with her husband Raj Kundra in custody in a case related to the production of pornographic films pic.twitter.com/bfW98Pk0xi



Leave a Reply