बाजपुर – मोबाइल की दुकान पर काम करने वाले गरीब लड़के की बहुत ज्यादा पिटाई की बजे से मौत।

बाजपुर में बेरिया रोड स्थित मोबाइल की शॉप पर कार्य करने वाले 22 वर्षीय धीरज पुत्र कल्लू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई परिजनों ने कोतवाली में हंगामा काटा।

बाजपुर के ग्राम नरखेड़ा निवासी धीरज पुत्र कल्लू उम्र 22 वर्ष बेरिया रोड स्थित मोबाइल शॉप पर पिछले 8 वर्षों से कार्य करता था । दुकान में चोरी के मामले को लेकर दुकान स्वामी से विवाद हो गया जिस पर दुकान स्वामी ने मृतक के घर जाकर बंद कमरे में लाठी डंडों से बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी। जब परिजन बीच-बचाव करने पहुंचे तो दुकान स्वामी ने रु०6,000 चोरी का आरोप लगाया बदले में उससे रु०10,000 की मांगी की गई। मृतक के परिजनो ने रु०10,000 कर्जा लेकर दुकान स्वामी को दे दिए उसके बाद मृतक को दुकान पर दुकान स्वामी ने दुकान पर बुलाकर उसकी फिर से पिटाई कर दी जिस कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई परिजनों ने आनन-फानन में धीरज को डॉक्टरों को दिखाया डॉक्टरों ने उसे मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया मुरादाबाद स्थित हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की मां गीता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है मृतक की मां गीता वे अन्य पड़ोस के लोगों ने बताया कि दुकान स्वामी ने धीरज को बंद कमरे में बड़ी बेरहमी से लाठी डंडे व लात घुसो से उसकी पिटाई की थी इस वजह से उसकी मृत्यु हुई है।


Leave a Reply