Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

विधायक बलवन्त सिंह भौर्याल ने सावन के पहले सोमवार के दिन दिया देवीनगर-धामपुर-तुसरेड़ा-ठांगा को 97 लाख की लागत से बनने वाली नवनिर्मित 5 किमी रोड का तोहफ़ा ।

IMG 20210719 WA0008

काड़ा:बागेश्वर

विधायक बलवन्त सिंह भौर्याल ने सावन के पहले सोमवार के दिन दिया देवीनगर-धामपुर-तुसरेड़ा-ठांगा को 97 लाख की लागत से बनने वाली नवनिर्मित 5 किमी रोड का तोहफ़ा । आज़ादी के बाद से रोड से वंचित इन ग्राम सभाओं के दुख-दर्द को समझते हुये विधायक जी के अथक प्रयासों से आज अन्तत: इन ग्राम सभाओं के देवतुल्य जनता का लम्बा इन्तज़ार ऑखिरकार समाप्त हो ही गया । क्षेत्र की देवतुल्य जनता की उपस्थिति में विधायक बलवन्त सिंह भौर्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बसन्ती देव एवं ब्लाक प्रमुख गोविन्द सिंह दानू ने वैदिक मन्त्रोंचार के साथ रोड का रेबन काटकर शुभारम्भ किया ।
क्षेत्र की जनता ने विधायक के इस अथक प्रयास की सराहना करते हुये विधायक जी का आभार व्यक्त किया एवं विधायक सहित सभी जनप्रतिधियों द्वारा क्षेत्र की देवतुल्य जनता को शुभकामनायें दी गयी ।।
इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष आनन्द धपोला , विभागीय अधिकारी भुवन जोशी जी, कुशाल धानिक नरेंद्र धानिक , रतन सिंह धानिक , आनन्द भण्डारी , हयात धानिक , अनिल धानिक , भरत धानिक, दीपक धानिक, पूरन चन्द्र नवीन रैताला, मुन्नी देवी, पुष्पा धानिक, हेमन्ती धानिक सहित तमाम क्षेत्रीय जनता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *