Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, कई हाईवे समेत कई जगह सड़कें बंद

उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, कई हाईवे समेत कई जगह सड़कें बंद और कई लोगो के लिए ये बारिश मोत बनके आयी !

उत्तराखंड में लगातार तीन दिन से जारी बारिश मंगलवार को कई जगह रुकी,फिर भी बारिश कई जिलों में हो रही है । वहीं, मौसम विभाग ने आज बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 21 और 22 जुलाई को भी नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले के लिए बारिश की चेतावनी देते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

वही उत्तरकाशी में दो जगह फटा बादल: अचानक आया मलबे का ‘सैलाब’, जिंदा दफन हो गए मां-बेटी समेत तीन लोग,.
लगातार हो रही बारिश के कारण रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग पर अचानक भूस्खलन हो गया। रास्ते पर मलबा आने से हाईवे बंदहो गया है। बंद बदरीनाथ हाईवे दोपहर 12 बजे खोल दिया गया। उधर, गौला बैराज में नदी उफान पर आ गई। वहीं, टनकपुर-पूर्णागिरि मार्ग में हनुमानचट्टी के पास तीसरे दिन भी नहीं खुल पाया।

पौड़ी की तहसील चाकीसैंण में गदेरा(नाला) पार करते समय मालबे और पेड़ की चपेट में आने से 12 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई है। तहसील प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार चोली टल्ली गांव के आठ बच्चे तारा कुंड ट्रेक पर गए थे। वापस लौटते समय कांडा में गदेरा पैदल पार करते हुए गौरव रावत पुत्र भगत सिंह उम्र 12 साल निवासी स्योली पेड़ की चपेट में आ गया। उसे उपचार के लिए सीएचसी पाबो में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *