Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

पुलिस ग्रेड पे को लेकर उतराखंड क्रान्ति दल का धरना , सरकार केवल मीटिंग, सीटिंग और ईटिंग में व्यस्त है। पुलिस कर्मियों को ग्रेड पे को लेकर सिर्फ मीटिंग हो रही है, लेकिन 6 माह बाद भी कोई फैसला नहीं हो पाया :शिव प्रसाद सेमवाल।

रिपोर्टः के.एन.नैनवाल (उतराखंड़) पहाड़ के गाँधी के नाम से प्रसिद्ध स्व.स्वर्गीय इंद्रमणि वड़ोनी जी जिन्होंने उतराखड़ राज्य आन्दोलन के पुरोधा रहे थे व उतराखंड़ क्रान्तिदल के संस्थापक रहे बडोनी जी प्रतिमा पर माल्यापण कर उतराखण्ड क्रान्ति दल के नेताओ ने अनिश्चितकालीन कालिन घरना दिया पुलिस कर्मियों को 4600 ग्रेड पे दिए जाने को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने आज देहरादून के घंटाघर पर स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति के नीचे प्रदर्शन किया।

यूकेडी कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में ग्रेड पे के समर्थन में नारे लिखे हुए तखति व बैनर पोस्टर हाथो मे लेकर सरकार के खिलाफ नारे बाजी की और सरकार से पुलिस पे ग्रेड जल्द जल्द लागू करने की माग की

साथ ही उन्होंने बीस साल की संतोष जनक सेवा करने वाले पुलिस कर्मियों को सब इंस्पेक्टर रैंक का 4600 ग्रेड पे न दिए जाने पर भाजपा सरकार के प्रति जमकर आक्रोश व्यक्त किया।

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि सरकार केवल मीटिंग, सीटिंग और ईटिंग में व्यस्त है। पुलिस कर्मियों को ग्रेड पे को लेकर सिर्फ मीटिंग हो रही है, लेकिन 6 माह बाद भी कोई फैसला नहीं हो पाया है।

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय युवा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि यदि एक सप्ताह में पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे को लेकर कोई फैसला नहीं होता तो फिर उत्तराखंड क्रांति दल सड़कों पर आंदोलन छेड़ने को विवश होगा।

यूकेडी देहरादून जिला इकाई के अध्यक्ष दीपक सिंह रावत ने कहा कि पुलिसकर्मी 20 साल की सेवा के बाद 4600 ग्रेड पे के लिए मांग कर रहे हैं लेकिन कर्मचारी विरोधी सरकार उनका ग्रेड पर 2800 करना चाहती है, यह पुलिसकर्मियों के साथ अन्याय है।

लोकायुक्त आंदोलन के संयोजक सुमन बडोनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के समय में भर्ती हुए सैकड़ों पुलिसकर्मियों को 4600 ग्रेड पे भी दिया जा रहा है, वहीं उत्तराखंड बनने के बाद भर्ती हुए पुलिस कर्मियों के लिए यह ग्रेड पर घटाकर 2800 किया जा रहा है।

संजीव रावत ने कहा कि कोरोना काल मे तन मन धन से जनता की सेवा करने वाले पुलिसकर्मियों को इनाम की जगह उल्टा वेतन कटौती कर दी गई है, इससे पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों में काफी आक्रोश है और उत्तराखंड क्रांति दल इस अन्याय को सहन नहीं करेगा। साथ ही उतराखंड़ क्रान्तिदल के नेताओ ने कहा कि सरकार अगर दल्द समाधान नहीं निकाला तो उतराखंड क्रान्ति दल सड़को पर आन्दोलन करने वाध्य होगो।

साभार :उतराखड़क्रान्ति दल मिडीया प्रभारी के सोसल मिडीया द्वारा अवगत कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *