देश में महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार थमने लगी है। कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट जारी है। देश में बीते 24 घंटे में 37,154 नए मरीज मिले हैं और 724 लोगों की संक्रमण से जान चली गई है। इससे एक दिन पहले यानी रविवार को 41,506 नए मरीज मिले और 895 की मौत हुई थी। कई राज्यों में अनलॉक प्रक्रिया जारी है। स्कूल-कॉलेज, शॉपिंग मॉल, दुकानें, बाजार, जिम और रेस्तरां खोलने की इजाजत दी जा रही है।
coronavirus updates:बीते 24 घंटे में मिले 37,154 नए मरीज, 724 की गई जान



Leave a Reply