के .एन .नैनवाल . ((उतराखंड़)) उतराखंड़ मे हो लगातार मुसलाधार बारीश के कारण नदियो के जल स्तर मे बढोतरी हो रही है ऐसे मे आपदा प्रवन्धन विभाग की तरफ से लगातार लोगो को नदी के किनारो से दुर रहने की हिदायत दी गयी हैं वही जनपद आपदा की दृष्टि से अति सबेदन शील माना जाता है विगत दिनो जनपद के कपकोट तहशील के सीमांत ग्राम सुमगढ के तोक ऐठाणबड़ आयी भीषण आपदा के कारण एक मकान ध्वस्त हो गया परिवार के तीन लोग अकाल मौत के शिकारहो गए, सूचना क अनुसार
गोविंद सिंह पुत्र प्रताप सिंह 40 वर्ष, खष्टी देवी गोविंद सिंह 35वर्ष, हिमांशु पुत्र गोविंद सिंह 07 मकान में दब कर मृत्यु हुई है।

इस दौरान उन्होंने मृतक गोविंद सिंह के पुत्र गुलशन व लक्की सिंह के नाम के 12 लाख की आथिक साहयता दी गयी.


Leave a Reply