Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

बाजपुर के ग्राम धूरिया से पुलिस ने एक चरस तस्कर को किया गिरफतार

IMG 20210711 WA0011

ग्राम हरिपुरा बरहैनी बाजपुर से पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी । सी ओ बंदना वर्मा के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने दिनांक 10/07/21 को ग्राम हरिपुरा से एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया ।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जनपद ऊधम सिंह नगर के द्वारा नशे के विरुद्ध एक अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में बाजपुर में छेत्राधिकारी बंदना वर्मा के पर्यवेक्षण में एक टीम का गठन किया गया है । इसी टीम के द्वारा बाजपुर बरहैनी के ग्राम हरिपुरा से दिनांक 10/07/21 शाम 3:10 बजे एक चरस तस्कर पाल सिंह पुत्र स्व० रतन सिंह उम्र 26 साल निवासी धुरिया पोस्ट हरिपुरा थाना बाजपुर उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया । इसके पास से 588 ग्राम चरस प्राप्त हुई है। इस पर FIR NO 269/2021 U/S 8/20 N.D.P.S ACT के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को आज न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस टीम मे सी०ओ० बंदना वर्मा , एस एस आई जसविंद सिंह, कॉन० 572 खीम सिंह ,कॉन०179 महेंद्र डंगवाल , कॉन० 177 सुरेश चन्द्र, कॉन०1015 कुंदन वर्मा, कॉन० पिंटू गोस्वामी आदि थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *