Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

आम आदमी पाटीॅ ने शुरू किया चुनावी शंखनाद

रिपोर्टः के.एन.नैनवाल (उतराखंड़) आम आदमी पाटी के मुखीया व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज उतराखंड़ की राज्य राजधानी देहरादूनमे से 2022मे होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए चुनावी शंखनाद शुरू किया।इस मैके पर अरविन्द केजरीवाल का पाटीॅ के नेताओ ने देव भूमी उतराखंड़ मे भव्य स्वागत किया ।और प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया भी सतासीन भाजपा पर खुब बरसे उन्होने कहा कि अगर आने वाले चुनाओ मे जनता भाजपा और काग्रेस को सबक सिखायेंगे व आप के सता मे आने पर दील्ली की तर्ज मेप्रदेश का चौमुखी विकास होगा।इस मौके आप के प्रदेश उपाक्षस अजय कोठीयाल भी मौजुद रहै।इस मौके पर केजरीवाल ने पुराने बिजली के बिल माफ करने व किसानो को मुक्त बिजली व घरेलू उपभोक्ताओ को

सत्ता हासिल होने पर 300यूनिट विजली फ्री देने का लाली पाप देने का वादा कीया हैं जबकी राज्य बनने से अब कर्ज मै डूवा है ऐसे कैसे फ्री विजली मिलेगी । जबकी उतराखंड़ मे विजली की दिल्ली की तरह नही है। बिजली का उत्पादनकर्ता उतराखंड़ जल‌बिधुत निगम करती है ।इसका टानस्मीसन काम पीड़ कुल करती है और विजली वितरण का काम उतराखंड़ पावर कापोरेसन करती है राजनैतिक के जानकारो की माने तो दिल्ली और उतराखंड़ की राजनैतिक के तैर तरीके अलग अलग है क्यो कि उतराखंड़ एक र्पवतीय राज्य है यहा की समस्याऐं भी पहाड़ जैसी है, ।जबकी उतराखंड़ मे बढती बेरोजगारी मुदे पर कुछ भी नही वोले। उतराखड़ व्यात भष्ट्राचार पर भी आम आदमी पाटीॅ का कुछ स्पष्ट रूख नजर नही आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *