Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Chunky Panday’s mother Snehlata Panday died on 10 July, celebrities pay last respect

Chunky Panday’s mother Snehlata Panday died on 10 July, celebrities pay last respect

चंकी पांडे और भावना पांडे के करीबियों में शामिल एक्टर समीर सोनी और एक्ट्रेस नीलम उनके घर पहुंचे हैं। इसके अलावा Deanne Panday भी मौके पर पहुंची हैं। अनन्या पांडे अपनी दादी स्नेहलता पांडे के निधन से काफी दुखी हैं और जब वह उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंची तो अपने आंसू रोक नहीं पाईं। अनन्या पांडे दादी के जाने से काफी टूट गई हैं। वहीं, उनके पिता चंकी पांडे अपनी मां के काफी करीब थे और उन्हें गहरा सदमा लगा है।

चंकी पांडे और भावना पांडे के करीबियों में शामिल एक्टर समीर सोनी और एक्ट्रेस नीलम उनके घर पहुंचे हैं। इसके अलावा Deanne Panday भी मौके पर पहुंची हैं। अनन्या पांडे अपनी दादी स्नेहलता पांडे के निधन से काफी दुखी हैं और जब वह उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंची तो अपने आंसू रोक नहीं पाईं। अनन्या पांडे दादी के जाने से काफी टूट गई हैं। वहीं, उनके पिता चंकी पांडे अपनी मां के काफी करीब थे और उन्हें गहरा सदमा लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *