#Dehradun – 26 हजार से भरे पर्स को लौटकर इंसानियत की मिसाल पेश की ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने। ड्यूटी के दौरान प्रदीप कुमार को एक बाइक सवार के बैग से उसका पर्स सड़क पर गिरते हुए दिखा। जिसके बाद उन्होंने उसकी बाइक का पीछा कर उसको उसका पर्स लौटाया।#UttarakhandPolice pic.twitter.com/npmz4F71GJ
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 7, 2021
#Dehradun – 26 हजार से भरे पर्स को लौटकर इंसानियत की मिसाल पेश की ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने



Leave a Reply