Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जन्म जयंती पर पुष्पांजलि अर्पण किया – अपर्णा गोयल निगम पार्षद

E5nNByCVkAITRFd

श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य पर हमने आई पी एक्सटेंशन के अंदर बने हसनपुर गांव के नगर निगम पार्क में वृक्षारोपण किया और उनके सिद्धांतों को आत्मसात करने का प्रयास किया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को पुष्पांजलि अर्पण करने में हमें वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता और नेता श्री वेदव्यास महाजन जी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद अग्रवाल जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता जी, ज़िला मंत्री रचना गर्ग, मंडल महामंत्री अर्चना त्यागी जी, भारत विकास परिषद संस्था के मदन मलिक,रणदीप माथुर, जितेंद्र हंस जी का सानिध्य प्राप्त हुआ।

हसनपुर गांव के स्थानीय निवासी महावीर नागर,साहिब सिंह चौहान , रेनू शर्मा , चित्रा गोयल जी भी उपस्थित रहे।

E5nNCCSVEAMkXvf
E5nNCTZUUAYc5ds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *