
शुगर फैक्ट्री बाजपुर मे आज काम करने को लेकर विवाद हो गया जिसमे हाथापाई भी हो गई।
मध्य उत्तर प्रदेश सुरक्षा गार्ड श्रमिक उत्थान एवम पुनर्वास सहकारी श्रम संविदा समिति लि• का उत्तराखंड शुगर फेडरेशन द्वारा निकाले गए तकनीकी एवम लिपिकिए वर्ग के कर्मचारियों की आपूर्ति हेतु अनुबंध हुआ है । इसी अनुबंध के आधार पर आज सोमप्रकाश जो समिति के सुपरवाइजर के पद पर तैनात है शुगर फैक्ट्री बाजपुर का मुआइना करने आया था । उसके साथ हरविंदर सिंह हेड फिटर , गिरधारी सहायक फिटर, सुखदेव सिंह फोरमैन सतनाम सिंह हेल्फर भी साथ मे आए हुए थे। प्रकाश जिसे इससे पहले फैक्ट्री का कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त था , अपने कुछ काम करने वाले साथियों के साथ आकर गली गलोच करने लगा तथा मारपीट करने लगा ।
झगडा करने आए लोगो ने एक लैपटॉप और कुछ नगदी भी छीन ली और धमकी देते हुए फरार हो गए ।


Leave a Reply