Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

धर्मांतरण को लेकर विहिप एवम बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में सौंपा ज्ञापन।

IMG 20210623 135159 scaled

धर्मांतरण का एक मामला बाजपुर के ग्राम मुंडिया खेड़ा मे प्रकाश में आने पर विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया तथा संबंधित ज्ञापन भी कोतवाल बाजपुर को सोपा।

धर्मांतरण का एक मामला विकासखंड बाजपुर के ग्राम मुंडिया खेड़ा में प्रकाश में आया है जहां नोकरी का लालच देकर मोहल्ला खेड़ा निवासी राहुल चंद्रा नामक युवक को 2016 में दुबई बुलाया गया था। जहां उसने इस्लाम धर्म अपना लिया। परिवार वालों के समझाने पर राहुल घर छोड़ कर उ0प्र0 के ग्राम कलैया नगला तहसील टांडा में नूरसैन के घर चला गया। जब राहुल के परिजन कलैया नगला गए तब नूरसैन ने उन्हें यह कहकर धक्के मारकर भगा दिया कि यह हमारा लड़का है।

वहीं विहिप के जिला मंत्री यशपाल राजहंस का कहना था कि लखनऊ और नोएडा के बाद अब बाजपुर में भी ऐसी घटना सामने आई है जिससे लोगों में आक्रोश है । हमने ऐसे लीगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *