आज हमने इंद्रा कैम्प पार्ट २ सेवा बस्ती में लोगो को डस्टबिन वितरित किये ताकि वो कूड़ा इधर उधर न फेके और अपने बच्चों में भी स्वच्छता की आदत डालें | स्वच्छता बनाये रखने के लिए ये आवश्यक है |
इसमें मेरी साथी निगम पार्षद पूर्वी ज़ोन चेयर पर्सन कंचन माहेश्वरी जी , पूर्व जिला कोषाध्यक्ष भाई प्रमोद अग्रवाल जी, साहिब सिंह चंदेल जी, रचना गर्ग, नी| नीति गौतम जी, शिवम गुप्ता, शिवम गुप्ता एवं मुकेश जाटव जी उपस्थित रहे |




Leave a Reply