Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

काम पर लौटे एन एच एम कर्मचारी :

IMG 20210608 WA0001

आज सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में एन एच एम कर्मचारी ,सविंदा कर्मचारी संगठन के आवहन पर नो सूत्रीय माँगो को लेकर कार्य वाहिष्कार कर हाेम आईसोलेशन पर चले गये थे वे सभी आज काम पर वापस लौट आए हैं

एच एम कर्मचारी एवम संविदा कर्मचारी अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 1 जून से लेकर 7 जून तक आईसोलेशनन पर चले गए थे जिससे कोरोना काल मे कार्य पूर्ण रूप से वाधित हो गया था । सरकार ने उनकी मांगो को लेकर संविदा कर्मचारी संगठन से वार्ता की गयी जिसमे उनकी मांगो को पूरा करने के लिए एक माह का समय मांगा । इसी आश्वासन पर आज सविंदा कर्मचारी संगठन के आवहन पर एन एच एम कर्मचारी , संविदा कर्मचारी कार्य पर लोटे तथा डॉ वी के सिंह को ज्ञापन दिया वही कर्मचारीओ ने कहा कि उनके द्वारा एक माह तक काले फीते बांधकर कार्य किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *