Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

काशीपुर अर्बन को-आपरेटिव बैंक में मैनेजर पर शेयर होल्डर के फार्म को जमा न करने का लगा आरोप:

IMG 20210607 WA0027 1

बाजपुर में काशीपुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है 12 जुलाई को चुनाव होना है जिसके चलते शेरहोल्डरो के फार्मो में भारी गड़बड़ी का मामला सामने आया है जिसको लेकर एक शेयर होल्डर ने आज फार्म को लेकर बैंक मैनेजर से काफी नोकझोंक हुई।

काशीपुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव 12 जुलाई को होने हैं जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके चलते एक शेयर होल्डर अम्बिक चौधरी ने 367 फार्म शुल्क सहित मई माह के प्रथम सप्ताह में बाजपुर स्थित बैंक शाखा में जमा कराए थे। अम्बिक चौधरी जमा किए हुए फर्मो की रसीद लेने बैंक पहुंचे तब बैंक मैनेजर 240 फार्म उन्हें वापिस करने लगे इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी नोकझोंक हुई अम्बिक चौधरी ने फार्म लेने से मना कर दिया। अम्बिक चौधरी ने बैंक मैनेजर पर आरोप लगाते हुए बताया कि अध्यक्ष द्वारा बैंक के स्टॉप पर दबाव बनाकर अपने फायदे के लिए उनके फार्म जमा नहीं कराए गए हैं।

IMG 20210607 WA0026 1

उन्होंने बताया कि 27 तारीख से 15 दिन पूर्व मेरे द्वारा 367 फार्म शुल्क सहित जमा कराये गए जिसकी रिसीविंग भी मेरे पास है। 240 फार्म वापस करने का कारण पूछा तो बैंक मैनेजर ने जवाब देने से मना कर दिया। बैंक कर्मचारी राकेश कुमार ने बताया कि अम्बिक चौधरी द्वारा शुल्क सहित फार्म मई के प्रथम सप्ताह में बैंक में शुल्क सहित आवेदन जमा करा दिए गए थे । मेरे ऊपर अध्यक्ष द्वारा दबाव बनाकर मुझे 25 मई को अवकाश पर भेज दिया गया। बैंक मैनेजर गुरदीप अरोरा ने बताया कि जैसे-जैसे तिथि के अनुसार फार्म शुल्क सहित आते रहे वैसे वैसे ही बैंक में उनकी आईडी बना बनाकर उनको शेयर होल्डर बना दिया गया। 27 मई तक हमें जो फार्म प्राप्त हुए उन्हें बैंक द्वारा शेयर होल्डर बना दिया गया बाकी शेष फार्म रह गए हैं उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *