Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के कार्यालय पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा कृषि कानून के खिलाफ विरोध:

IMG 20210605 100814 scaled

बाजपुर । 5 जून 2021 ।

आम आदमी पार्टी बाजपुर के कार्यकर्ताओं ने कृषि कानूनों के खिलाफ आज क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या जी के कार्यालय का घेराव किया। पार्टी के कार्यकताओं ने बाजपुर में कार्यालय के बाहर दरी बिछाकर धरना दिया साथ ही थाली बजाकर सरकार को जगाने की कोशिश की।
आम आदमी पार्टी के जिला संगठन मंत्री दीन दयाल सिंह ने कहा की सरकार किसानों को हर कदम पर उत्पीड़ित कर रही है, सरकार को तीनों काले कानून वापिस लेने ही पड़ेंगे नही तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा साथ ही मंत्री जी का घेराव भी किया जाएगा।
जिला उपाध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह बंटी ने कहा की कृषि कानूनों के साथ साथ बाजपुर भूमि विवाद मामले में सरकार की नियत साफ नहीं है और जनता की जमीन हड़पना चाहती है लेकिन ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे। सरकार जल्दी से जल्दी भूमि विवाद का निपटारा करे। किसानों के धान की पेमेंट भी रुकी हुई है जबकि अब धान की अगली फसल लगने जा रही है।
आप कार्यकर्ताओं ने बाजपुर स्थित माननीय मंत्री यशपाल आर्य के कार्यालय के बाहर तीन कृषि विधेयक की प्रतियां जलाकर अपना विरोध जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *