Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

भाजपा सांसद अजय भट्ट जी का बाजपुर दौरा :

16152056612

आज नैनीताल – उधमसिंहनगर लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट ने अपनी लोकसभा के अन्तर्गत आने वाले अस्पतालों का निरीक्षण किया । सबसे पहले वे लालकुआ गए। लालकुआ के बाद किच्छा अस्पताल गए । इसके बाद उन्होंने रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया । इसके बाद गदरपुर और इसी कड़ी में उन्होंने अंत में बाजपुर हॉस्पिटल निरीक्षण किया। उन्होंने कुल मिलाकर पांच अस्पतालों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने सभी अस्पतालों में उपस्थित जरूरी उपकरणों के बारे में जानकारी हासिल की। अस्पतालों में लगने वाले ऑक्सीजन संयंत्रों के बारे में जानकारी ली। अस्पतालों में इन संयंत्रों का कितना कार्य बाकी है, अस्पतालो में कितने बेंटीलेटर, कितने आईसीयू बेड हैं , कितने ऑक्सिजन युक्त बेड हैं , अस्पतालो में डाक्टर कितने हैं ,स्टाफ कितना है आदि।

भट्ट जी का कहना था की यदि अब कोई लहर आती है तो हमें इसके लिए पहले से तैयार रहना है । वे यह रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपेंगे । उन्होंने कहा की रुद्रपुर से खटीमा तक जितने भी अस्पताल हैं उनको बैल इक्विप्ट किया जा रहा है।इसी कड़ी में बाजपुर में यशपाल आर्य जी ने अपनी विधायक निधि से रू 13.11 लाख की लागत से एक ऑक्सिजन प्लांट लगवाया है।

सांसद जी ने बताया कि रू 85 लाख की लागत से एक और प्लांट बाजपुर के लिए स्वीकृत हो गया है जिसमे 400 लीटर प्रति मिनट की दर से ऑक्सिजन बनेगी।

उन्होंने कहा की इस आपदा की घड़ी में सभी को एक साथ चलने की आवश्यकता है। आपदा के समय में हमे राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश नही करनी चाहिए। सरकार अपना काम कर रही है। हम सभी को सरकार का साथ देना चाहिए। मृतक आश्रितों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया की प्रोसेस के साथ कार्यवाही चल रही ही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *